Bihar Local News Provider

गोपालगंज में पश्चिम बंगाल से घर लौट रहे चार युवकों को नशाखुरानों ने लूटा

ट्रेनों में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल से घर लौट रहे एक ही गांव के चार युवकों को अपना शिकार बना लिया। नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने चारों युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके पास मौजूद रुपये सहित सभी सामान लूट लिए। थावे जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में बेहोशी की हालत में पड़े चारों युवकों को आरपीएफ के जवानों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सभी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी हैं। आरपीएफ के जवानों ने चारों युवकों के स्वजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है।

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के दनियारी गांव निवासी त्रिवेणी चौहान के पुत्र अमित चौहान, लालबहादुर चौहान के पुत्र पिटू कुमार, जगदीश चौहान के पुत्र अशोक कुमार चौहान तथा संतोष चौहान 15 दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास स्थित एक स्टील कारखाना में मजदूरी करने के लिए गए थे। काम समाप्त होने के बाद चारों युवक घर आने के लिए ट्रेन से सिवान पहुंचे। वहां से चारो युवक छपरा-थावे- कप्तानगंज जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। इसी बीच ट्रेन में सक्रिय नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने चारों युवकों को अपने झांसा में ले लिया तथा इन्हें बिस्कुट में नशे की गोली मिलाकर खिला दिया, जिससे चारों युवक बेहोश हो गए। इनके बेहोश होने के बाद नशा खुरानी गिरोह के सदस्य इनके पास मौजूद रुपये तथा सभी सामान लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि ट्रेन थावे जंक्शन पर पहुंचने के बाद बेहोशी की हालत में पड़े चारों युवकों को देखकर कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने बेहोशी की हालत में पड़े चारों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मं भर्ती कराया। युवकों के पास मौजूद आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र के आधार पर इनकी पहचान कर आरपीएफ के जवानों ने इस घटना की सूचना मोबाइल फोन से युवकों स्वजनों को दी। कुशीनगर से सदर अस्पताल पहुंचे कुछ स्वजनों ने बताया कि चारों युवक कोलकाता के समीप स्टील कारखाना में काम करने के बाद घर लौट रहे थे। घर आने की सूचना युवकों ने मोबाइल से फोन कर उन्हें दी थी। सिवान जंक्शन पहुंचने पर युवकों ने घर पर फोन कर कुशीनगर जिले के पड़रौन स्टेशन पहुंचने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ने की बात बताई। इसके बाद इनसे बात नहीं हुई। दो घंटे बाद आरपीएफ के जवानों ने फोन कर उन्हें सूचना दिया कि चारों युवक थावे जंक्शन पर ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिले हैं।

https://gopalganj.org/city-news/421/