नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों ने तीन बाइक की चोरी की ली। काफी खोजबीन के बाद भी चोरी गए बाइक के बारे में सुराग नहीं मिलने पर घटना की नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि शहर के जंगलिया मोहल्ला निवासी प्रकाश कुमार की बाइक जंगलिया काली स्थान के पास से चोरी कर ली गई। उधर, जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव निवासी धनंजय कुमार की बाइक घोष मोड़ से चोरी कर ली गई। घटना उस समय हुई जब वे अपने भाई का इलाज कराने के लिए बाइक से एक चिकित्सक के क्लीनिक में आए थे। एक अन्य घटना में नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ मोहल्ला निवासी वीरेंद्र रावत की बाइक उनके घर के समीप से चोरी कर ली गई। घटना के समय वे बाइक अपने मकान के समीप खड़ी कर प्रत्येक दिन की भांति सोने चले गए। एक ही दिन तीन जगहों से हुई बाइक की चोरी की घटना के बाद बाइक चालकों में भय का माहौल पैदा हो गया। उधर लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए गस्त बढ़ाने का निर्देश वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दिया है।
https://gopalganj.org/city-news/14026/
Leave a Reply to गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply