शहर के रामनाथ साहू मार्ग स्थित मोहल्ले में बंद कमरे में एक महिला की मौत हो गई। महिला की दो दिन पूर्व मौत होने की बात बताई जा रही है। महिला की मौत के बाद उसका पति दो दिनों से अपने कमरे में शव रख कर उसके साथ ही पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई।
नगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका मनोज श्रीवास्तव की पत्नी सरस्वती देवी थी। पुलिस की टीम जब उसके घर में पहुंची तो मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी पत्नी को कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस की टीम ऐसी आशंका जता रही है कि मनोज श्रीवास्तव मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है। जिसके कारण उसे यह पता ही नहीं चला है कि उसकी पत्नी की मौत दो दिनों पूर्व हो गई है।
नगर थाना की पुलिस ने बताया कि शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मेडिकल टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है। मेडिकल टीम जब पहुंचेगी तो शव को बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेजा जाएगा।
https://gopalganj.org/city-news/14302/
Leave a Reply to गोपालगंज में सैप जवान ने वरीय उप समहर्ता से की धक्का मुक्की – Gopalganj Samachar: गोपालगंज न्यूज़ Cancel reply