Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज में चोरी की दो बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

जिले में वाहन चोरी के मामले बढ़ने को देखते हुए अब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पर लगाम कसने शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने बरौली तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र में अलग अलग गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद सदर एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर वाहन चोर गिरोह के टोह में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी बीच बरौली थाना क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के समीप पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की एक बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित गोपालगंज शहर के के वीएम फिल्ड मोहल्ला निवासी शशि शेखर कुमार है। उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने सिधवलिया थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की एक बुलेट बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित हिम्मतपुर गांव निवासी रामपृत कुमार सिंह है।। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान माधोपुर ओपी की पुलिस ने पिपरा गांव से 62 लीटर शराब के साथ राघव रावत व रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की शराब तस्करी व वाहन चोर गिरोह पर विशेष नजर है।

Kuchaikote


Comments

4 responses to “गोपालगंज में चोरी की दो बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार”

Leave a Reply to गोपालगंज के थावे में वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, नौ बदमाश गिरफ्तार – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *