Bihar Local News Provider

गोपालगंज में कुचायकोट के इशुआपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, झोपड़ी फूंकी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशुआपुर धोबी टोला में रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया। इससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस पथराव में एक युवक घायल हो गया। पथराव के दौरान ही उपद्रवियों में शामिल एक महिला ने एक झोपड़ी में आग लगा दी। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। डोजर की मदद से एक दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर पुलिस ने रास्ते की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है।

बताया जाता है कि इशुआपुर धोबी टोला में सड़क बनाई जा रही है। रास्ते की जमीन पर कुछ लोगों ने कच्चा तथा पक्का घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। सीओ उज्जवल कुमार चौबे ने अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजकर रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को कहा। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिससे सड़क का निर्माण कार्य बाधित हो गया। जिसे देखते हुए बुधवार को सीओ उज्जवल कुमार तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ रास्ते की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए इशुआपुर धोबी टोला पहुंच गए। लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू होते ही एक परिवार के लोग इसका विरोध करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान ही उपद्रव में शामिल एक महिला ने एक झोपड़ी में आग लगा दी। इस पथराव में संदीप कुमार घायल हो गया। स्थिति बिगड़ते देख सीओ ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया। मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अतिरिक्त पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा गया। इस दौरान डोजर की मदद से एक दर्जन से अधिक कच्चे व पक्के घरों को ध्वस्त कर रास्ते की जमीन को पुलिस ने अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

https://gopalganj.org/city-news/14251/