Bihar Local News Provider

गोपालगंज में करंट की चपेट में आने से एंबुलेंस चालक की मौत, युवक झुलसा

शहर के बंजारी ब्रह्मा स्थान के समीप मंगलवार को एक ठेला पर टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार को हटाने के दौरान एक एंबुलेंस चालक तथा एक युवक करंट की चपेट में आए। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों दोनों को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने एंबुलेंस चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झुलसे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव निवासी फिरोज आलम निजी एंबुलेंस चालक थे। मंगलवार को सदर अस्पताल से अपनी निजी एंबुलेंस लेकर फिरोज आलम घर जा रहे थे। ये बंजारी ब्रह्मा स्थान पर पहुंचे थे कि 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट कर एक ठेला पर गिर गया। जिसे देखकर फिरोज आलम तथा बंजारी निवासी अरविद यादव ठेला पर गिरे तार को हटाने लगे। इसी दौरान दोनों करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना के बाद लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग कार्यालय में फोन कर बिजली की सप्लाई कटवाया। इसके बाद पुलिस के सहयोग से आसपास के लोगों एंबुलेंस चालक तथा युवक को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने एंबुलेंस चालक फिरोज आलम को मृत घोषित कर दिया। बंजारी निवासी अरविद यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

https://gopalganj.org/city-news/14796/