Bihar Local News Provider

गोपालगंज के उचकागांव इटवा में रोड़बाजी में एसडीओ का वाहन क्षतिग्रस्त, दो घायल

उचकागांव प्रखंड के इटवा गांव में मतदान के दौरान मतदान केंद्र के पास लोगों की भीड़ को हटाने को लेकर पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी भांज दी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़बाजी शुरू कर दी। इस रोड़ेबाजी में एसडीओ के वाहन का शीशा टूट गया। रोड़ेबाजी तथा झड़प में एक पुलिस कर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। रोड़बाजी के बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को वहां से भगा दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया।

उचकागांव प्रखंड में बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा था। मतदान के दौरान स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए हथुआ एसडीओ राकेश कुमार तथा एसडीपीओ नरेश कुमार सुरक्षा बलों के साथ गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान इटवां गांव में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचने पर वहां मतदान केंद्र के पास लोगों की भीड़ दिखी। सुरक्षा बल के जवान लोगों को मतदान केंद्र के पास से हटाने लगे। इसको लेकर ग्रामीण तथा पुलिस कर्मियों में झड़प हो गई। पुलिस कर्मी ने एक ग्रामीण पर लाठी भंाज दी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़बाजी शुरू कर दी। इस रोड़ेबाजी तथा झड़प में एसडीओ के वाहन का शीशा टूट गया तथा एक पुलिस कर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को वहां से भगा दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डा.नवल किशोर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सुरक्षा बलों के साथ इटवां गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति को सामान्य किया। मतदान सुचारू रूप से जारी रहा।

https://gopalganj.org/uchkagaon/13912/