Bihar Local News Provider

गोपालगंज में ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर का होगा संपूर्ण विकास

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मंदिर का संपूर्ण विकास किया जाएगा। इस दिशा में तेजी से कार्य होगा। इसके तहत दुर्गा मंदिर से मुख्य पथ पर गोलंबर तक नए सिरे से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के बाद आम लोगों से मंदिर के विकास के लिए स्वेच्छा से दान देने की अपील की है।

मंदिर परिसर के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर स्थित विवाह भवन में बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उन्होंने आम लोगों व व्यवसायियों का आह्वान किया कि वे मंदिर के विकास के लिए दान दें। इससे मंदिर को और भव्य रूप दिया जा सकेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने थावे मुख्य पथ स्थित गोलंबर चौक के समीप भव्य तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक के बाद बताया कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रसाद की बिक्री की जाएगी। इस दिशा में तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर कार्यालय के पास दो काउंटर बनाए जाएंगे। इनमें से एक काउंटर पर विवाह के निबंधन के साथ ही सभी तरह के शुल्क की रसीद कटेगी। दूसरे काउंटर पर मां के प्रसाद की दुकान रहेगी। यहां भक्त आकर निर्धारित दर पर मां का प्रसाद खरीद सकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि गेस्ट हाउस में हो रही शादियों का निबंधन ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। उसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मंदिर परिसर के सामने टूटे हुए फर्श का तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश डीएम ने दिया। बैठक में एसडीएम उपेन्द्र पाल, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ गंगेश झा, सुदामा मांझी, ओमप्रकाश राय, हेमंत पाठक आनंद कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजीव कुमार पिकी, अमित कुमार रूगरा, दारोगा सिंह, उमेश यादव, जितेंद्र यादव, राजू यादव, चंद्रदेव चौधरी, प्रमोद कुमार पटेल सहित मंदिर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

https://gopalganj.org/hathua/13761/


Comments

One response to “गोपालगंज में ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर का होगा संपूर्ण विकास”

Leave a Reply to गोपालगंज के थावे मंदिर परिसर में मोबाइल चुरा रहीं सिवान और छपरा की दो महिलाएं गिरफ्तार – Gopalganj Samachar – ग Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *