Bihar Local News Provider

गोपालगंज में एनएच 27 पर सिरिसिया, बढ़ेया व डुमरिया में बनेगा अंडरपास

जिले से गुजर रही एनएच 27 पर होने वाले हादसे को कम करने के लिए तीन अंडर पास बनाए जाएंगे। एनएचएआइ ने एनएच 27 पर सिरिसिया, बढ़ेया तथा डुमरिया में अंडरपास बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके तहत इन तीनों जगहों पर एनएच 27 पर अंडरपास बनाने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही कोईनी में भी एनएच 27 पर अंडकर पास बनाने की दिशा में पहल की गई है।

एनएच 27 पर कुचायकोट प्रखंड के सिरिसिया, बरौली प्रखंड के बढ़ेया तथा सधवलिया प्रखंड के डुमरिया के आसपास आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन तीनों जगहों से एनएच के दोनों तरफ से सड़क जुड़ी है। लोगों को वाहनों के तेज रफ्तार के बीच एनएच 27 को इस पास से उस पार आना जाना पड़ता है। हादसों को देखते हुए लोग काफी समय से सिरिसिया, बढ़ेया तथा डुमरिया में एनएच 27 पर अंडरपास बनाने की मांग करते आ रहे हैं। अब लोगों की यह मांग जल्द पूरी होने वाली है। सिरिसिया, बढ़ेया तथा डुमरिया में हाईवे पर अंडरपास बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सांसद डा.आलोक कुमार सुमन ने बताया कि लोगों की लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए दिशा की बैठक में एनएच 27 पर सिरसिया, बढ़ेया तथा डुमरिया में अंडरपास बनाने के लिए निेर्देश दिया गया था। इस निर्देश के पास इन तीनों जगहों पर अंडरपास बनाने की स्वीकृति मिल गई है। तीनों जगहों पर अंडर पास बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही इन तीनों जगहों पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो जाएगा। सांसद ने बताया कि सिरसिया, बढ़ेया तथा डुमरिया में अंडरपास बनाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब मांझा के कोईनी में एनएच 27 पर अंडरपास बनाने की पहल की गई है। हाईवे पर अंडरपास बनने से हादसों में कमी आएगी। लोग अंडरपास से होकर एनएच के इस पास से उस पार आ जा सकेंगे।

https://gopalganj.org/sidhwalia/14050/