इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों की जांच शुरू होने के साथ ही इस परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्रों से रुपये ऐंठने का खेल शुरू हो गया है। ठग छात्रों के मोबाइल फोन पर कॉल कर उन्हें फेल होने कि जानकारी दे रहे हैं। वे खुद को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पदाधिकारी बताते हुए पास कराने का झांसा देकर पैसे की मांग कर रहे हैं। छात्र कॉल करने वाले की बातों पर विश्वास करें, इसके लिए ठगी के इस खेल में शामिल लोग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारी का फर्जी आइडी कार्ड वाट्सएप पर भेज रहे हैं।
ताजा मामला फुलवरिया का है। फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनही पत्ती गांव निवासी रुखसार अज़मूल ने इस बार इंटर की परीक्षा दी है। शुक्रवार की सुबह उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका भौतिकी विषय में 27 तथा जीव विज्ञान विषय में मात्र 17 प्राप्तांक आ रहा है। इससे आप इस परीक्षा में फेल हो जाएंगी। आप पास होना चाहती हैं तो मेरे खाता में 10000 रुपये दो घंटे के अंदर जमा कर दीजिए। रुपये नहीं देने पर आप फेल हो जाएंगी। विश्वास दिलाने के लिए कॉल करने वाले ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अपना फर्जी आईडी कार्ड भी छात्र के वाट्सएप पर भेज दिया। हालांकि, रुखसार अज़मूल को झांसा देकर रुपये ऐंठने के बारे में जानकारी मिल चुकी थी। इसलिए वह झांसा में नहीं आई। छात्र रुखसार अज़मूल बताती है कि उसके कुछ दोस्तों के पास भी इस तरफ का फोन आ चुका है।
Leave a Reply