करीब 11 माह की लंबी अवधि बीतने के बाद सोमवार से कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यालय खुल जाएंगे। विद्यालयों के खुलने के बाद तमाम सरकारी व निजी विद्यालयों में कोविड-19 के निर्धारित गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य होगा। इस बीच विद्यालयों में सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चों की ही उपस्थित होगी। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कोविड के दिशानिर्देशों की ओर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी प्राइमरी विद्यालयों को खोलने तथा कक्षा एक से पांच तक का शैक्षणिक कार्य प्रारंभ करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस बीच विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रहेगी। लेकिन शत प्रतिशत शिक्षकों को विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराने को लेकर सभी बीईओ को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस बीच सभी स्कूल पर विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण काल के बाद खुलने वाले तमाम विद्यालयों को सैनिटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को मास्क के उपयोग के साथ ही शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में प्रार्थना सत्र नहीं होगा। प्रार्थना कराए जाने की स्थिति में शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य होगा। वर्ग कक्ष में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं को बैठाया जाएगा। जिस विद्यालय में छात्रों की संख्या सीटिग से ज्यादा होगी वहां दो पालियों में भी कक्षा संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को दो-दो मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालयों में इन निर्देशों का अनुपालन होगा अनिवार्य
– मास्क के साथ विद्यालय में आएंगे बच्चे
– शारीरिक दूरी का अनुपालन होगा हर हाल में अनिवार्य
– शिक्षकों के लिए भी मास्क का उपयोग होगा आवश्यक
– एक बेंच पर दो से अधि विद्यार्थी नहीं बैठेंगे
– विद्यालय में सैनिटाइजर व साबुन की होगी व्यवस्था
– निजी विद्यालय में बस से आने वाले बच्चों की होगी निगरानी
– स्कूल बस में भी शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य
– बगैर मास्क के छात्र-छात्राओं को बस में बैठने की नहीं होगी अनुमति
– स्कूल बस की खिड़कियों में पर्दा नहीं लगाया जाएगा
– स्कूल बस में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी।
https://gopalganj.org/city-news/14037/
Leave a Reply