Bihar Local News Provider

गोपालगंज में आक्रोशित व्यवसायियों ने मुसेहरी बाजार को किया बंद

विजयीपुर प्रखंड के मुसेहरी बाजार में रंगदारी के लिए एक दुकान पर फायरिग करने के मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायियों का रोष फूट पड़ा। शनिवार को आक्रोशित व्यवसायी मुसहरी बाजार को बंद कराकर सड़क पर उतर आए। व्यवसायियों ने बाजार में जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वे अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

मुसेहरी बाजार में एक सप्ताह पूर्व एक किराना दुकान पर अपराधियों ने रंगदारी के लिए फायरिग किया था। फायरिग करने वाले अपराधियों ने दुकानदार से दस लाख की रंगदारी मांगी थी। इस घटना को लेकर दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिससे आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार को व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कर अपराधियों की गिरफ्तार नहीं होने पर बाजार बंद कराने का निर्णय लिया था। शनिवार को व्यवसायी मुसेहरी बाजार की सड़क पर उतर आए। व्यवसायियों ने बाजार बंद कर जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। उनका कहना था कि आए दिन व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Kuchaikote