जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित और संक्रमण से हुई। मौत के मामले में शिक्षकों की सूची बनायी है। इस रिपोर्ट के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभी तक करीब 80 शिक्षकों को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। जबकि, करीब 13 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार बैकुंठपुर प्रखंड में सात शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। कुचायकोट में 10 शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से तीन की मौत हुई है। थावे में आठ शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है। सिधविलया में पांच शिक्षक संक्रमित मिले हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है। हथुआ में 13 शिक्षक संक्रमित मिले हैं और एक की मौत हुई है। विजयीपुर में सात शिक्षक संक्रमित मिले हैं और एक की मौत हुई है। भोरे में आठ शिक्षक संक्रमित मिले हैं और एक की मौत हुई है। इसके अलावा पंचदेवरी में एक, उचकागांव में एक, मांझा में 11, बरौली में 10 व सदर प्रखंड में चार शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर, कई शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत होने पर शिक्षा जगत में शोक की लहर है। कई शिक्षक संगठनों ने अपना शोक जताया है।
https://gopalganj.org/thawe/14753/
Leave a Reply