विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया बाजार के समीप एक सप्ताह पूर्व खेत में भैंस चराने के विवाद मे हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृत अधेड़ के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”13129″]
बताया जाता है कि सिपाया बाजार निवासी रामजीत यादव एक सप्ताह पूर्व अपनी भैंस लेकर खेत में चरा रहे थे। इसी बीच पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर पड़ोस के लोगों ने रामजीत यादव पर चाकू व भाला से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामजीत यादव को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
[the_ad id=”13287″]
वहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान रविवार की सुबह रामजीत यादव की मौत हो गई। स्वजन उनके शव को लेकर गांव पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply