Bihar Local News Provider

गोपालगंज\ गांजा की तस्करी करने साथी के साथ आया था कुख्यात पप्पू कुशवाहा

पुलिस के हत्थे सोमवार की शाम चढ़ा जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी कुख्यात पप्पू कुशवाहा शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे गांजा की तस्करी करने पहुंचा था। पुलिस ने उसके साथ ही एक और युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात के पास से 15 किलो गांजा, एक पिस्तौल, एक कट्टा, दो जिदा कारतूस, चोरी की दो बाइक व एक दाब बरामद हुआ है। पप्पू कुशवाहा पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले जिले के विभिन्न थाने में दर्ज है।
[the_ad id=”13286″]
मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो अपराधी शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे किराये के मकान में रहने वाली कांति देवी के घर पहुंचे हैं। इस सूचना के बाद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद, एएसआइ राजेश राय ने छापेमारी कर कुख्यात पप्पू कुशवाहा तथा उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव निवासी प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा पर विशंभरपुर में पुलिस टीम पर फायरिग करने, सिपाया में चिकित्सक से रंगदारी मांगने सहित करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
[the_ad id=”13131″]
बरईपट्टी किराना व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी किराना दुकानदार त्रिलोकी साह की गोली मार कर हत्या करने के मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा व मनीष कुशवाहा ने व्यवसायी त्रिलोकी साह की हत्या की थी। गिरफ्तार कुख्यात ने पुलिस को बताया है कि बरईपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय तथा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहनिया गांव निवासी रामनरेश कुशवाहा के कहने पर उसने त्रिलोकी साह की हत्या की थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मिथिलेश राय तथा रामनरेश कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं व्यवसायी हत्याकांड में कुख्यात के खुलासे के बाद गिरफ्तार किए गए पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि मैंने किसी भी अपराधी को सुपारी नहीं दी है। मुझे फंसाया जा रहा है।
[the_ad id=”13287″]
पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला:
कुख्यात पप्पू कुशवाहा के खुलासे के बाद त्रिलोकी साह हत्याकांड में बरईपट्टी के पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।