Bihar Local News Provider

गोपालगंज के सिधवलिया में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जख्मी

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव के समीप रास्ते में घात लगाकर खड़े दो बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक युवक पर पिस्तौल से फायरिग कर दी। इस फायरिग में पीठ व पेट में पांच गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण व स्वजन घायल युवक को बरहिमा के एक निजी क्लीनिक पर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्वजन युवक को मोतिहारी स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन चिकित्सक नहीं मिले। इसके बाद स्वजनों ने घायल युवक को पटना ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि बलरा गांव निवासी देवनाथ प्रसाद कुशवाहा ठेकेदारी करते हैं। इनके पुत्र 28 वर्षीय रामविनय प्रसाद कुशवाहा बलरा बाजार में किराना व हार्डवेयर की दुकान चलते हैं। दोनों दुकानें अगल बगल हैं। बलरा गांव से बलरा बाजार की दूरी एक किलोमीटर है। शुक्रवार की रात दस बजे रामविनय प्रसाद कुशवाहा अपनी दोनों दुकानें बंद कर पैदल घर जा रहे थे। युवक के आधी दूरी तय करने पर सुनसान जगह पर दो युवक पहले से खड़े मिले। रामविनय प्रसाद कुशवाह रास्ते में खड़े दोनों युवक से कुछ आगे बढ़े थे कि तभी दोनों युवकों ने पिस्तौल से इनके ऊपर फायरिग शुरू कर दिया। फायरिग में पीठ व पेट में पांच गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर एक गड्ढे में गिर पड़ा। युवक के गिरने के बाद दोनों युवक पिस्तौल लहराते हुए खेतों से होकर फरार हो गए। इसी बीच गोलियों की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण व स्वजन युवक को बरहिमा स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद स्वजन युवक को मोतिहारी ले गए। लेकिन वहां जिस चिकित्सक के पास गए थे, वे नहीं मिले। चिकित्सक के नहीं मिलने पर युवक को पटना ले जाकर स्वजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि गोली लगने से घायल युवक की पत्नी पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। ग्रामीण इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ रहे हैं। हालांकि स्वजनों के भी पटना चले जाने से घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kuchaikote