Bihar Local News Provider

गोपालगंज के सिधवलिया में ट्रक के धक्के से महिला की मौत, सड़क जाम

सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा-बलडीहा पथ पर विशुनपुरा कोठी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को धक्का मार दिया। इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दुर्घटना की खबर मृत महिला के घर पहुंचने के बाद घर पर घंटों चीख पुकार मची रही।

जानकारी के अनुसार, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के उमेश महतो की सास का देहांत होने की खबर मंगलवार को मिली। इस बात की जानकारी होने के बाद उमेश महतो की पत्नी ऊनिया देवी अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पुत्र गोलू के साथ साइकिल से अपने मायके सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा कोठी के लिए निकल गईं। वे लोग साइकिल से झंझवा-बलडीहा पथ पर पहुंचे ही थे कि विशुनपुरा कोठी के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। ऊनिया देवी साइकिल से गिरकर ट्रक के नीचे चली गई। इससे ऊनिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद आसपास के लोग सड़क पर जमा हो गए तथा घायल गोलू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, दुर्घटना से उग्र लोग सड़क पर हंगामा करने लगे। सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोग मृत महिला के परिवार के लोगों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की खबर मिलने के बाद सीओ उमेश नारायण पर्वत, सिधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान व महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंच गए तथा उग्र लोगों को समझाकर शांत किया। उसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://gopalganj.org/kateya/128/