Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के माँझा में पथरा गांव में छत पर बैठी महिला बंदर के धक्के से नीचे गिरी,मौत

मांझागढ़ थाने के पथरा गांव में छत पर बैठी एक वृद्ध महिला को बंदर ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका लालमुनी देवी बताई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को वह छत पर बैठी हुई थी। अचानक एक बंदर उछलते-कूदते हुए आया और उसके शरीर पर कूद गया। इससे वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिवार के सदस्य उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जहां इलाज में देरी करने पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हल्ला-हंगामे के बाद उसका इलाज तो शुरू किया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उधर, हंगामे की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शव परिजन अपने साथ लेकर घर चले गए।

phulwariya