Bihar Local News Provider

गोपालगंज के माँझा में ऊंट को बचाने के चक्कर में मधुबनी जा रही बस पोल से टकराई

मांझागढ थाना क्षेत्र में दानापुर गांव के पास एनएच 27 पर शुक्रवार की सुबह दिल्ली से मधुबनी जा रही यात्रियों से भरी एक बस ऊंट को बचाने के चक्कर में एक बाइक को धक्का मारते हुए हाई वोल्टेज विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग सहित बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। जहां घायल यात्रियों की मरहम पट्टी की गई। हादसे में घायल बाइक सवार दोनों लोगों की हालत गंभीर देख भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

बताया जाता है कि दिल्ली से एक बस यात्रियों को लेकर मधुबनी जा रही थी। शुक्रवार की सुबह बस मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास पहुंची थी कि एनएच 27 पर हाथियों के साथ ऊंट जा रहा था। बस की आवाज सुनकर हाथी सड़क के किनारे चले गए, लेकिन ऊंट बीच सड़क से नहीं हटा। तेज गति से जा रही बस ऊंट को बचाने के चक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोगों को धक्का मारते हुए सड़क किनारे लगे 33 हजार वोल्ट के विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला निवासी पारसनाथ सिंह व नंदकिशोर सिंह तथा बस में सवार मधुबनी के अशोक कुमार व योगेंद्र प्रसाद, अररिया के मुन्ना कुमार व शंकर कुमार सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बस का शीशा तोड़कर घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें तथा दोनों बाइक सवार को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में घायल यात्रियों का मरहम पट्टी करने के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। वहीं बाइक सवार दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kuchaikote