Bihar Local News Provider

गोपालगंज के भोरे में बदमाशों ने दिनदहाड़े एयरटेल पेमेंट बैंक के संचालक से 3.94 लाख लूटे

बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े भोरे बाजार में एयरटेल पेमेंट बैंक के संचालक से हथियार के बल पर 3.94 लाख रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की कोशिश भी की। लेकिन ,नाकाम होने पर पिस्टल के बट से संचालक के सिर पर वार कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल भी हो गए। उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया। घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है। जबकि व्यवसायी पुलिस की कार्यशैली और गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

बताया जाता है कि थाने के बड़हरा गांव के दिव्यांग विकास मिश्र वायरलेस मोड़ के पास स्थित कोऑपरेटिव बैंक की शाखा के नीचे एयरटेल पेमेंट बैंक संचालित करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब सवा आठ बजे वे अपने घर से तिपहिया स्कूटी से अपनी दुकान पर आ रहे थे। अभी वे वायरलेस मोड़ से पहले रेखा भगत के मकान के पास ही पहुंचे थे कि बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर कर पिस्टल तान दिया और पास में रखे पैसों से भरा बैग छीन लिया। घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग की कोशिश भी की। नाकाम रहने पर विकास मिश्रा के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया। जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल विकास मिश्रा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए तत्काल भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि लूट दौरान अपराधियों ने जिस बैग को छीना था, उसमें 3.94 लाख रुपए नकद के आलावे एसबीआई का दो, आइडीबीआई और केनरा बैंक का एक-एक एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और गाड़ी का कागज आदि थे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है।

https://gopalganj.org/city-news/649/