Bihar Local News Provider

गोपालगंज के भोरे में गोपालगंज में चोरी की चार बाइक व असलहे के साथ चार गिरफ्तार

पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवां विद्यालय के समीप छापेमारी कर राइफल व दो देसी पिस्तौल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य अपराधी मौका देखकर भाग निकलने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार बाइक व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इस बीच पुलिस भाग निकलने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, एसपी मनोज कुमार तिवारी को सूचना मिली कि कुछ अपराधी सिसई टोला सिसवां गांव स्थित सरकारी विद्यालय के समीप किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इस सूचना के बाद एसपी ने हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया। पुलिस ने सिसई टोला सिसवां में छापेमारी की। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भोरे थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, एसआइ राकेश कुमार शर्मा, पीएसआइ मुकेश कुमार और विनीत विनायक ने पुलिस बल के साथ छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से 315 बोर का एक देसी राइफल, 315 बोर का दो देसी पिस्तौल, छह राउंड गोली, चार चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन जब्त किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरछापर गांव निवासी पप्पू यादव व संदीप राम के अलावा सिसई टोला सिसवां गांव निवासी राजेश्वर उपाध्याय तथा सिसई उत्तर टोला गांव का गोपाल खरवार शामिल है। एसपी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सिसई उत्तर टोला गांव निवासी अपराधी मंटू श्रीवास्तव और सीटू मिश्रा भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस दोनों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। सभी अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। एसपी ने बताया कि इस छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

https://gopalganj.org/manjha/13690/