Bihar Local News Provider

गोपालगंज के बरौली में एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान की हत्या कर तालाब में फेंका शव, सिर पर चोट के निशान

गोपालगंज में एयरफोर्स से रिटायर्ड जवान की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. मंगलवार की सुबह का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना बरौली थाने के बतरदेह गांव की है. रिटायर्ड जवान की पहचान बरौली के बड़का बढ़ेया निवासी शंभूनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अभय सिंह उर्फ शशि सिंह के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि अभय पूरे परिवार के साथ गोपालगंज शहर में बच्चों को पढ़ाने के लिए रहता था. सोमवार की शाम ही परिवार को लेकर गांव आ गया था. रात के करीब 10 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया.

उन्हें लगा कि शायद अभय वापस गोपालगंज शहर स्थित मकान पर चला गया होगा. इधर, मंगलवार की सुबह सिवान-सरफरा पथ पर बतरदेह गांव के समीप तालाब में शव मिलने की सूचना पर बरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. रिटायर्ड जवान का शव तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या किस लिए की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया है. गोपालगंज के पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों से लिखित शिकायत करने के लिए कहा गया है. कॉल डिटेल से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है.

https://gopalganj.org/city-news/549/