Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के फुलवरिया में फुलवरिया में बदमाशों ने युवक को गोली मार बाइक व रुपए लूटे

स्थानीय थाना क्षेत्र के सेलार कला गांव के समीप बथुआ बाजार-मीरगंज मुख्य सड़क पर गुरुवार को दिनदहाड़े तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में तमंचे से लैस अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इसके बाद उसकी बाइक व बैग में रखे रुपए लूटकर फरार हो गए। सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहे युवक की सूचना राहगीरों ने फुलवरिया पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल गोपालगंज के डॉक्टरों ने गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक इसी क्षेत्र के संग्रामपुर रायमल गांव के निवासी जैनुद्दीन मियां का 25 वर्षीय पुत्र नजाम मियां है। वह बथुआ बाजार स्थित श्रीपुर रोड लाढ़पुर में संचालित किराना होलसेल दुकान में नौकरी करता है। परिजनों के अनुसार युवक लाइन बाजार स्थित बैंक एटीएम से रुपए की निकासी करने व लोगों से वसूली कर रुपए को बैग में रखते हुए बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था। इस दौरान मुख्य सड़क पर सेलार कला गांव के समीप विपरीत दिशा से बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में तमंचे से लैस अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रुप से घायल करते हुए उसके बैग में रखे गए रुपए व बाइक लूटकर फरार हो गए। ऐसी चर्चा है कि बदमाशों ने युवक के पास से डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट की है। मगर इसकी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार मामले की जांच व बदमाशों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।

https://gopalganj.org/bhorey/14740/