Bihar Local News Provider

गोपालगंज के फुलवरिया में पुलिस को देख भाग रहे बाइक सवार युवकों ने किया बम विस्फोट

फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला भारतीय स्टेट बैंक के समीप घूम रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पुलिस को आते देख बम विस्फोट कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख युवकों ने भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां में भी बम विस्फोट किया। लगातार दो स्थान पर बम विस्फोट करने से लोग दहशत में हैं। पुलिस ने घटनास्थल से सुतली बरामद किया है। विस्फोट पटाखा से किया गया या बम से, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस पूरे इलाके की नाकाबंदी कर युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला स्टेट बैंक के पास एक ही बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक देखे गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवरिया थाना पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस का वाहन बैंक के पास पहुंचा, दोनों युवक बाइक से भागने लगे। भागने के क्रम में युवकों ने झोला से निकाल कर मजीरवां नहर के पास कुछ फेंका, जो विस्फोट कर गया। इसके बाद दोनों युवक भोरे की ओर भागने लगे। पीछा कर रही फुलवरिया थाना पुलिस ने इसकी जानकारी भोरे थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने खजुरहां में एक पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी भाग रहे दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर निकल गए। उनका पुलिस पीछा करने लगी। पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार युवकों ने खजुरहां के एक मोटर गैरेज के समीप फिर से विस्फोट कर दिया और वहां से भाग निकले। घटना की गंभीरता को देखते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने भोरे पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। जांच के दौरान एसडीपीओ ने सभी थानों को अलर्ट रहने तथा वाहन चेकिग करने का निर्देश दिया। भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह बताया कि घटनास्थल से सुतली बरामद किया है। सुतली किसी बम का है या पटाखे का, इसकी जांच कराई जा रही है।

phulwariya