Bihar Local News Provider

गोपालगंज के फुलवरिया में वर्चस्व की जंग में दो मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़े, दो घायल

फुलवरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर ओपी क्षेत्र के भगवानपुर गांव में दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़ गये. इनमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गिदहां पंचायत के निवर्तमान मुखिया व राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रो अली अकबर अंसारी तथा उनका पुत्र तबरेज आलम शामिल हैं. घटना को लेकर निवर्तमान मुखिया व भगवानपुर गांव निवासी प्रो अली अकबर अंसारी ने मगहां गांव निवासी मुखिया प्रत्याशी कमलेश शाह सहित नौ नामजद तथा नौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि वे सवनही पट्टी गांव निवासी साधु पांडेय के घर से निकलते हुए जनसंपर्क कर रहे थे कि अचानक उक्त लोग हरवे हथियार देसी कट्टा, रॉड तथा फरसा से लैस होकर आये और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए हमला बोल दिया. इसी बीच मुखिया प्रत्याशी कमलेश साह ने जान मारने की नीयत से कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उन्होंने सिर झुका लिया, जिससे उनके कान की बगल से गोली निकल गयी और वे बाल-बाल बच गये.

बीच-बचाव करने आये उनके पुत्र तबरेज आलम पर लोगों ने रॉड तथा फरसे से जान लेने की नीयत से हमला बोल दिया. इससे उनके पुत्र का सिर फूट गया. इसके बाद हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा. हमलावरों ने उनके बेटे के गले से सोने की चेन भी जबरन तोड़ ली. इस दौरान उनके द्वारा शोरगुल करने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े लोगों की आते देख उक्त हमलावर अपनी-अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगे. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर श्रीपुर ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार सहनी तथा सहायक अवर निरीक्षक लालू प्रसाद मल्लाह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां घायलों को इलाज के लिए कीसी तरह स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में दाखिला कराया, वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन बाइकों को जब्त कर लिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. श्रीपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष से लिखित आवेदन मिला है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, वहीं दूसरे पक्ष से अब तक आवेदन नहीं दिया गया.

phulwariya