थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के पास पुलिस ने छापेमारी कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिदा कारतूस, एक किलो चरस, चोरी की चार बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी आनंद कुमार ने बताया कि जिले के थावे व कुचायकोट के साथ सिवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र में इनमें विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि चार अपराध कर्मी कबिलासपुर नहर के पास अपराध की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के बाद थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कबिलासपुर नहर के पास छापेमारी कर सिवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के रोहणा गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह, सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी दारा चौधरी, आनंद कुमार व पप्पू कुमार शामिल है। पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत जेल दिया। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ नरेश पासवान, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://gopalganj.org/manjha/13964/
Leave a Reply