Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के थावे में गवन्दरी के राज मिस्त्री की करंट लगने से गई जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलुगनी गांव में शनिवार को एक राजमिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि मृतक राजा कुमार गवन्दरी गांव में अपने मामा लालबहादुर राम के घर पर अपने मां के साथ रह रहा था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। मूल रूप से वह मीरगंज थाने के खरौनी गांव का निवासी था। वह थावे थाने के फुलुगनी गांव के हरिहर साह के बन रहे नव निर्मित भवन में शनिवार को घर के ऊपर बीम का रॉड सीधा कर रहा था। रॉड सीधा करने के दौरान बन रहे घर के ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी मौत के बाद फुलुगनी गांव पहुंच ग्रामीण हंगामा करने लगे। ग्रामीण गृहस्वामी से मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।

https://gopalganj.org/city-news/642/