Bihar Local News Provider

गोपालगंज के थावे में क्षमता से अधिक सवारी ढोने के आरोप में गोपालगंज में पांच बसें जब्त

सदर एसडीओ के नेतृत्व में शुक्रवार को थावे थाना के समीप मीरगंज-गोपालगंज मुख्य पथ पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान क्षमता से अधिक सवारी को ढोने के आरोप में पांच यात्री बसों को जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान बस के चालक व कंडक्टर बगैर मास्क के ही यात्री बसों को संचालन करते मिले।

जांच अभियान के बाद एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जांच के दौरान बस चालक व कंडेक्टर बगैर मास्क के दिखे। अलावा इसके बसों पर 50 प्रतिशत से अधिक सवारी जांच के दौरान लदे मिले। उन्होंने बताया कि इस जांच अभियान के दौरान बिना मास्क के घूम रहे 32 लोगों से 1600 सौ रुपये जुर्माना राशि की भी वसूली की गई। वाहनों को जब्त करने की इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद काफी देर तक गोपालगंज-मीरगंज मुख्य पथ पर वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। एसडीओ ने बताया कि वाहनों की जांच व मास्क जांच का अभियान लगातार प्रत्येक दिनल चलाया जाएगा। ताकि लोग मास्क के नियम का पालन कर सकें। जांच अभियान में एसडीपीओ नरेश पासवान, एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू, पकंज कुमार सहित पुलिस बल मौजूद भी शामिल रहा।

https://gopalganj.org/bhorey/14337/