Bihar Local News Provider

गोपालगंज के थावे में ओमान से लाया गया युवक का शव, सुघर टोला का माहौल गमगीन

ओमान में सड़क हादसे में मारे गए एक युवक का शव शुक्रवार की रात उसके गांव थाना क्षेत्र के सुघर टोला में लाया गया। उसका शव गांव पहुंचने के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। स्वजन के चित्कार से उन्हें ढांढ़स बांधने पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

थावे थाना क्षेत्र की एकडेरवा पंचायत के सुघर टोला गांव के मैनेजर महतो के पुत्र राकेश महतो ओमान की एक कंपनी में 13 साल से सरिया फिटर का काम कर रहे थे। राकेश महतो दो साल पहले अपने घर आए थे। इसके बाद फिर ओमान चला गया। इसी बीच 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन ओमान में काम पर जाने के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से राकेश महतो की मौत हो गई। तब से स्वजन युवक का शव गांव लाए जाने का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार की रात उसका शव सुघर टोला लाया गया। राकेश की पांच पुत्री व एक पुत्र है। दो भाई व एक बहन में राकेश महतो सबसे बड़े थे। छोटा भाई राजू महतो तथा बहन निकी कुमारी हैं। पति का शव देखकर धुवपति देवी दहाड़ मारकर रोने लगी।

https://gopalganj.org/thawe/15191/