Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

कुचायकोट थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद करते हुए 157 बोतल शराब जब्त किया है। आरोपित पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है तथा दस माह के बाद जेल से छूटा था । पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को सूचना मिली कि ललबेगी गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त में लगा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष ने लालबेगी गांव में छापेमारी कर अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह के घर से चोरी की तीन बाइक बरामद करते हुए 157 बोतल शराब जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अनुराग सिंह वाहन चोर गिरोह का सरगना है। नगर थाना की पुलिस एनटीपीएस एक्ट में इसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दस माह जेल में रहने के बाद कुछ दिन पूर्व यह जमानत पर जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद शराब और बाइक चोरी के धंधे में फिर सक्रिय हो गया था। पुलिस उससे पूछताछ करके उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी। इस काम में एक टीम को लगाया गया है।

https://gopalganj.org/city-news/14011/