गोपालगंज जिले में धारदार हथियार से हमला कर बाप और बेटे की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की छानबीन करने में जुट गई। मृतक राम एकबाल तिवारी और उनका बेटा मुकेश तिवारी थे। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के कमलापट्टी फुलवरिया गांव में बुधवार की देर रात की है।
घटना के संबंध में मृतक मुकेश तिवारी के मौसेरे भाई ने बताया कि बुधवार की देर रात गांव के ही कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने टांगी, फरसा व चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया। बीच-बचाव करने के लिए मुकेश तिवारी का मौसेरा भाई सुनील पांडेय गया तो उसके ऊपर भी जानलेवा हमला बोल दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए उसे कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उस का इलाज चल रहा है।
https://gopalganj.org/baikunthpur/13785/
Leave a Reply to गोपालगंज में अवैध संबंध के चलते प्राइवेट पार्ट काटकर 8 बच्चों के वृद्ध बाप की खौफनाक हत्या – Gopalganj Samach Cancel reply