Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, नकदी व जेवर बरामद

कुचायकोट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में शुक्रवार की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने रविवार को उद्भेदन कर दिया। इस बीच पुलिस ने घटना में संलिप्तता के आधार पर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी गए जेवर तथा नकदी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी योगेंद्र पाण्डेय शुक्रवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में परिवार के साथ गए हुए थे। इसी दौरान घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे गए जेवरात व नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। घर पहुंचने पर पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने कुचायकोट पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू की। इस मामले में पुलिस ने अहम सुराग हाथ लगने के बाद चोरों की पहचान की और सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस घटना से जुड़े दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने तरेया सुजान पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के फागुछापर गांव में छापेमारी कर प्रमोद साह को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार यूपी के ही हरदिया गांव में छापेमारी कर रविद्र साह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवर तथा नकदी समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

https://gopalganj.org/city-news/376/