Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कटेया में आनंद हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार

कटेया थाने के बेइली दसौधी गांव में हुई आनंद शर्मा हत्याकांड के तीन नामजद आरोपितों को स्थानीय थाने की पुलिस ने सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन,मुख्य आरोपित राजनाथ शर्मा पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार गोरयाकोठी थाने के नोनिया टोली गांव से आरोपित राजनाथ शर्मा, संदीप यादव व मनेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें मुख्य आरोपित फरार हो गया।

इसकी पुष्टि करते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि मामले में दो आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि फुलवरिया थाना के कंठी बथुआ गांव निवासी आनंद शर्मा अपनी पत्नी रम्भा देवी बेटा राहुल व रुपेश के साथ 28 मई को अपनी चचेरी साली की शादी में शामिल होने के लिए पटना से कटेया थाने के बेईली दसौधी गांव आया था। 5 जून को उसकी साली की बारात आयी थी। देर रात उधार रुपए नहीं देने के विवाद में आनंद शर्मा उर्फ बुचुन की हत्या बादमाशों ने धारदार हाथियार से गला रेतकर कर दी थी। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी रम्भा देवी ने राजनाथ शर्मा, संदीप यादव व मनेन्द्र कुमार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

https://gopalganj.org/kateya/15037/