उर्दू टीईटी संघ 22 मार्च को पटना में करेगा प्रदर्शन
हितेश वर्मा/ गोपालगंज
बैकुंठपुर में टीईटी संघ की बैठक में रणनीति बनाते सदस्य
उर्दू-बंगला टीईटी संघ अपनी मांगों के समर्थन में 22 मार्च को पटना में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगा। उर्दू-बंगला टीईटी संघ के जिलाध्यक्ष कलामुद्दीन की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि वर्ष 2015 में उर्दू और बंगला विषय से टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों का नियोजन आज तक नहीं किया जा सका है। नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने से 20 दिन पहले ही बिहार बोर्ड की उदासीनता से पास किए उम्मीदवारों को भी अयोग्य करार दिया गया। जो अत्यंत ही दुखद मामला है। अयोग्य करार दिए जाने के विरोध में संघ की जिला इकाई प्रदेश नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन के लिए रूपरेखा तैयार की। बैठक में कहा गया कि जब तक सरकार उन्हें योग्य करार देकर नियोजन नियमावली में शामिल नहीं करती है। तब तक वे अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आबिद अंसारी, सद्दाम हुसैन, शमशेर अली, रहीम अंसारी सहित कई लोग शामिल थे।
https://gopalganj.org/city-news/14520/
Leave a Reply