Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के उचकागांव में वृंदावन के समीप हादसे में दादा-पोते सहित तीन जख्मी

उचकागांव थाने के गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर थाना वृंदावन सदासी राय गांव के सामने तीन पहिया साइकिल व बाइक की टक्कर में चीनी व्यवसाई सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति चिंता जनक होने से चिकित्सकों ने घायलों को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थावे थाने के खानपुर अजमत गांव के निवासी व चीनी व्यवसाई जयकिशोर साह अपने दो पोते के साथ गोपालगंज इलाज के लिए ले गए थे। जहां इलाज कराने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। गोपालगंज मीरगंज एनएच 531 पर जैसे उचकागांव थाने के वृंदावन सदासी राय गांव के पास पहुंचे कि बाइक व तीन पहिया साइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार जयकिशोर साह व दो छोटे बच्चे मनु कुमार व सोनू कुमार घायल हो गए। सूचना मिलने पर उचकागांव थाने की पुलिस व थावे पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

Kuchaikote