उचकागांव थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में सोमवार की रात एक शादी समारोह के दौरान सड़क पर चल रहे आर्केष्ट्रा के बीच साइड लेने को लेकर हुए विवाद में थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की चाकू से हमला कर हत्या की गई थी। मनीष अपने छोटे भाई के साथ बाइक से न्योता करने जा रहा था। इस घटना को लेकर हत्यारे के शिकार बने मनीष सिंह के छोटे भाई युवराज सिंह के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
सोमवार की रात परसौननी खास गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह की आपसी विवाद में चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। युवक के पिता मनोज सिंह बिहार पुलिस में हवालदार हैं। ये बक्सर में सीओ के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। इस हत्याकांड को लेकर हत्यारों के शिकार बने मनीष सिंह के छोटे भाई युवराज सिंह ने मकसूदपुर गांव निवासी धनंजय कुमार, इसके भाई विनय कुमार, पिता रामाशीष प्रसाद, विकास तिवारी सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में युवराज सिंह ने बताया है कि वह अपने भाई मनीष सिंह के साथ बाइक से कुचायकोट थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव में न्योता करने के लिए जा रहे थे। मकसूदपुर गांव में पहुंचे पर वहां गांव में आए एक बारात में आर्केस्ट्रा का सड़क पर ही कार्यक्रम चल रहा था। जिससे मुख्य पर भीड़ लगी हुई थी। जिसको देखकर मनीष कुमार सिंह साइड लेने के लिए बाइक का हॉर्न बजाने लगे। इसी दौरान मकसूदपुर गांव के धनंजय कुमार सहित आधा दर्जन लोग उनके साथ बहस करने लगे। बहस के दौरान धनंजय कुमार ने उन्हें वापस आने पर सबक सिखाने की धमकी दिया। इस घटना के कुछ देर बाद दोनों भाई लालबेगी गांव से नेवता करके वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने दोनों भाइयों को मकसूदपुर गांव के पश्चिम रोक लिया तथा धनंजय कुमार ने चाकू से मनीष कुमार सिंह के सीने पर वार कर दिया। चाकू से हमले में घायल मनीष कुमार सिंह की इलाज के क्रम में मौत हो गई।
https://gopalganj.org/uchkagaon/14944/
Leave a Reply