उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में एक 30 वर्षीय युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृत युवक के घर घंटों कोहराम मचा रहा।
बताया जाता है कि गांव के शेख समीम अहमद का 30 वर्षीय पुत्र शेख अब्दुल सलाम उर्फ गुड्डू विदेश में रहकर नौकरी करता था। विदेश से वह कुछ माह पहले लौटा था। लौटने के बाद वह घर पर ही था। इसी बीच गुरुवार की शाम अपने किसी परिचित के बुलाने पर वह कहीं चला गया। गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो लोगों के साथ वह घर पहुंचा तथा बिना खाना खाए अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग उसके कमरे में गए। वहां वह बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद घर पर कोहराम मच गया। घटना के बाद से मृतक की मां, पिता और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी पिछले 5 माह से दिल्ली में अपने माता-पिता के पास रह रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के नाक से झाग निकल रहा था। जिससे परिजनों द्वारा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक को किसी के द्वारा जहर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा युवक के साथ किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका जताई है। यह देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
https://gopalganj.org/uchkagaon/13912/
Leave a Reply