Bihar Local News Provider

गोपालगंज के आधा दर्जन गांवों में शराब की टोह में छापेमारी, 25 भट्ठियां ध्वस्त

जिले के बरौली, मांझा तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर 25 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। डीएम-एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस को आते देख धंधेबाज फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि डीएम अरशद अजीज तथा एसपी मनोज कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि बरौली थाना क्षेत्र के कहला तथा मांझा थाना क्षेत्र के विशंभपुर गांव में शराब का कारोबार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर कहला गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर 14 शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। मांझा थाना क्षेत्र के विशंभपुर गांव में छापेमारी कर 11 शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। यहां जमीन खोद कर छिपाई गई 30 लीटर शराब बरामद करते हुए पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। 41 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

फुलवरिया : थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 41 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित बथुआ बाजार निवासी पवन कुमार पासवान व कृष्ण कुमार रावत तथा कोयला देवा बाजार निवासी हरेंद्र बारी बताए जाते हैं। तीनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

https://gopalganj.org/manjha/13755/


Comments

4 responses to “गोपालगंज के आधा दर्जन गांवों में शराब की टोह में छापेमारी, 25 भट्ठियां ध्वस्त”

Leave a Reply to गोपालगंज के आधा दर्जन गांवों में शराब की टोह में छापेमारी, 25 भट्ठियां ध्वस्त – Gopalganj Samachar – गोपालगंज सम Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *