कोरोना वायरस के संक्रमण के काफी तेजी से फैलने के कारण इसबार जिले में महावीरी अखाड़े व मेले का आयोजन नहीं होगा। अखाड़े व मेले के आयोजन पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जिलेभर में आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़े व जुलूस पर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी लाइसेंसधारी को इसके लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अखाड़े व मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है। इससे कोरोना के फैलने की आशंका और बढ़ जाएगी। इसको देखते हुए लाइसेंस नहीं देने का निर्णय लिया गया है। मौके पर डीएम अरशद भी मौजूद थे। यहां बता दें कि जिले में मुख्य रूप से रक्षाबंधन के एक दिन पहले गोपालगंज शहर में मध्य रात्रि से महावीरी अखाड़े की शुरूआत होती है। इसके बाद पूरे जिले में यह सिलसिला नवंबर महीने तक जारी रहता है। लेकिन, प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से अब इस साल अखाड़ा नहीं निकलेगा। वहीं मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक जारीकोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मस्जिदों व ईदगाहों में सामूहिक नमाज पर रोक जारी रहेगी। इसलिए बकरीद के मौके पर भी मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बकरीद के मौके पर भी मस्जिदों व ईदगाहों में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके लिए थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन लोग अपने-अपने घरों में नमाज अदा करेंगे।
Leave a Reply