Bihar Local News Provider

गोपालगंज में ड्यूटी छोड़कर फरार चिकित्सक का एक दिन का वेतन काटने का डीएम का आदेश

कोविड-19 आपदा राहत प्रबंधन की बैठक के दौरान सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में रविवार की रात ड्यूटी छोड़कर फरार हुए चिकित्सक के एक दिन के वेतन में कटौती का आदेश दिया। डीएम ने संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण की भी मांग की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में रविवार की रात ड्यूटी कर रहे चिकित्सक फरार हो गए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधिकारियों के पहुंचने के बाद चिकित्सक वापस ड्यूटी पर लौटे। डीएम ने कहा कि चिकित्सक की बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण सदर अस्पताल में असहज स्थिति का करना पड़ा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में उनकी अनुपस्थिति से राहत कार्य बाधित हुआ जो अमानवीय है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी व इमरजेंसी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के अलावा पारा मेडिकल कर्मियों का रोस्टरवार सूची जिला गोपनीय प्रशाखा, गोपालगंज को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अनुपस्थित चिकित्सकों के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के शव उठाने के लिए उचित राशि के आधार पर मजदूर उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान डीएम ने रोस्टर के आधार पर तैनात की गई एएनएम की नियमित जांच करने तथा उनके अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग करने का आदेश एसडीओ सदर को दिया। बैठक में एसपी आनंद कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कोविड-19 आपदा राहत प्रबंधन को लेकर कई बिदुओं पर दिया निर्देश, रोस्टर के अनुसार एएनएम करेंगी ड्यूटी, लापरवाही पड़ेगी भारी।