Bihar Local News Provider

कोरोना: बिहार में फिर से स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद, सार्वजनिक समारोह के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर से स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है. 11 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखने का आदेश जारी हो गया है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को 11 अप्रैल तक बंंद कर दिया गया है. CM नीतीश कुमार ने खुद कोरोना की असामान्य हो रही हालात को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई जाए. सीएम के निर्देश पर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक रखी गई, जिसमें बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बैठक कर स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. इसके अनुसार, 11 अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे.

सार्वजनिक समारोहों को लेकर नई गाइडलाइन                   इस बैठक में सार्वजनिक समारोह को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें शादी, ब्याह से लेकर श्राद्ध में भी सीमित लोगों को ही उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है. आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि शुरुआती बंदी रखी गई है और आगे हालात जैसा रहेगा उसके हिसाब से फिर से फैसला लिया जाएगा. बताते चलूं कि कोरोना के राज्य में रोजाना आंकड़ों में इजाफा हो रहा है और 600 से 700 तक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिसके बाद सरकार ने बच्चों की सेहत को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है.

https://gopalganj.org/city-news/14037/


Comments

One response to “कोरोना: बिहार में फिर से स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद, सार्वजनिक समारोह के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *