Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज में कोरोना के इलाज वाली दवाओं की किल्लत

कोरोना के इलाज में काम आने वाली जरूरी दवाओं की किल्लत जिले में दूर होने का नाम नहीं ले रही है। जीवनरक्षक दवाएं बाजारों से लगभग गायब ही हो गयी हैं। कोरोना का इलाज करनेवाली एजीथ्रोमाइसिन, पारासिटामोल, विटामिन व जिंक की दवाएं खोजने से भी नहीं मिल रही हैं। इसके अलावा सांस लेने में परेशानी को दूर करने के लिए दिए जाने वाले

इंजेक्शन की भी किल्लत हो गयी है। शहर से खराब स्थिति तो ग्रामीण इलाकों में है। दवाओं की किल्लत होने से मरीज व उनके परिजन दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। जिले के कुचायकोट, थावे, फुलवरिया, पंचदेवरी, बैकुंठपुर व बरौली आदि प्रखंडों में दवाओं की किल्लत है। पिछले करीब 15 दिनों से यह परेशानी है। वैसे जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा की किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों व सर्दी खांसी से बीमार लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इससे इसकी मांग बढ़ गई है। हालांकि अब धीरे-धीरे जिले में जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ने लगी हैं। दवा व्यवसायियों के अनुसार डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं हो रही है। दुकानदारों के अनुसार वर्तमान समय में वायरल फीवर, खांसी, जुकाम, बदन दर्द आदि से लोग पीड़ित हैं। जिनमें ज्यादातर लोग कोरोना जांच ही नहीं करवा रहे हैं। लेकिन, दवाइयां मेडिकल स्टोर से खरीदकर उपयोग कर रहे हैं। इससे भी उक्त दवाओं की अधिक डिमांड बढ़ गयी है।

डीएम ने दिया छापेमारी व कार्रवाई करने का निर्देश:

कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाओं की डिमांड बढ़ने का फायदा कुछ दवा दुकानदार व एजेंसियों के संचालक उठा रहे हैं। ये जमाखोरी व मुनाफाखोरी के साथ-साथ जरूरी दवाओं की कालाबाजारी भी कर रहे हैं। मामले में कार्रवाई करने के लिए डीएम के / निर्देश पर जिला औषधि नियंत्रण विभाग की टीम शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। बुधवार को टीम के अधिकारियों ने बरौली बाजार की दवा दुकानों पर पहुंचकर जांच की टीम के नेतृत्वकर्ता एडीसी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दवाओं की जमाखोरी व कालाबाजारी करनेवालों की अब खैर नहीं है। दवा दुकानों व एजेंसियों का जांच अभियान शुरू कर दिया गया। कहीं भी मामला गड़बड़ पाए जाने पर संबंधित दुकानदार व एजेंसी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। जांच टीम में डीआई निर्भय कुमार गुप्ता व सहायक अमरेन्द्र कुमार शामिल थे।

अधिक राशि लेने पर करें शिकायत:

जिला औषधि नियंत्रण विभाग के एडीसी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी दुकान से कोविड- 19 से संबंधित दवा खरीदने पर किसी प्रकार की परेशानी हो या निर्धारित मूल्य से अधिक राशि ली जा रही है, तो इसकी शिकायत करें औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा इसके लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं 8987239984, 7909091191, 9006211880, 9431868752

https://gopalganj.org/city-news/14239/


Comments

2 responses to “गोपालगंज में कोरोना के इलाज वाली दवाओं की किल्लत”

Leave a Reply to गोपालगंज में लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्ती, 81 दुकानें सील – Gopalganj Samachar: गोपालगंज न्यूज़ Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *