Bihar Local News Provider

कुचायकोट: हाईवे का एप्रोच पथ धंसा, जाम से बढ़ी समस्या

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के समीप दाहा नदी पुल का एप्रोच पथ धंस जाने से भीषण जाम की समस्या पैदा हो गई है। एप्रोच पथ धंसने के बाद वाहनों को दूसरे पथ के रास्ते डायवर्ट किए जाने के कारण प्रमुख व्यवसायिक बाजार सासामुसा भीषण जाम की चपेट में आ गया है। बड़े वाहनों के बाजार के हिस्से से आने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना को देखते हुए लोग आशंकित नजर आ रहे हैं। इससे परेशान लोग आंदोलन का मूड बना रहे हैं।

बताया जाता है कि एनएच 28 पर सासामुसा बाजार के पास दाहा नदी के पुल का एप्रोच मार्ग पिछले कई महीनों से लगातार धीरे-धीरे धंसने लगा था। बाद में स्थिति यह हो गई कि अप्रोच रोड़ का एक हिस्सा पूरी तरीके से धंस गया। जिससे दुर्घटना की आशंका प्रबल होने लगी। बाद में एनएच ने इसका संज्ञान लेने के बाद इसके मरम्मत के कार्य प्रारंभ किया। जिसको लेकर एनएच 28 के एप्रोच मार्ग का एक लेन पूरी तरीके से तोड़कर नए सिरे से इसका निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते एनएच 28 पर यातायात को डायवर्ट कर एक ही लेन से आवागमन किया जा रहा है ।इसके चलते सासामुसा बाजार के पास काफी दूर तक जाम की स्थिति बनी हुई है ।हालांकि कुचायकोट पुलिस की एक टीम हाईवे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है। बावजूद इसके एक ही लेन से वाहनों के आने व जाने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।