कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा करते हुए क्लिनिक में तोड़फोड़ की। स्वजनों के उग्र रूप को देखते हुए चिकित्सक तथा कर्मी फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बढेया गांव निवासी सिराजुल हक की पत्नी जैनब खातून का मायका विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेहपुर मटिहिनिया गांव में था। गर्भवती जैनब खातून अपने मायके आई हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की देर शाम स्वजन उन्हें कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ. सुहानी कुमारी के क्लिनिक पर ले गए। महिला को क्लिनिक में भर्ती करने के बाद इलाज शुरू किया गया। इसी बीच प्रसव के दौरान रविवार की दोपहर जैनब खातून की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा करते हुए क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की। इसी बीच लोगों के उग्र रूप को देखकर चिकित्सक तथा कर्मी फरार हो गए। स्वजन महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। शाम तक हंगामा चलता रहा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को समझा कर शांत करा दिया।
Leave a Reply to गोपालगंज में प्रसव के बाद महिला की इलाज के दौरान मौत, स्वजनों ने किया हंगामा – Gopalganj Samachar – गोपालगंज सम Cancel reply