Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कुचायकोट: दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए यूपी तक रेड

गोपालपुर थाने के राजापुर बाजार में हुई दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। जिले के विभिन्न ठिकानों के अलावे यूपी में भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। छह नामजद आरोपियों में से पुलिस ने पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोहरे हत्याकांड में आरोपित गुड्डू राय व राजू राय शामिल हैं। शनिवार की देर संध्या ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्त से गोपालपुर थाने के तारानरहवा के अखिलेश कुमार राय, मीरगंज थाने के सेमराव के पप्पू राय, कटेया थाने के सिमरिया गांव के धनंजय राय व हथुआ थाने के रूपन चक गांव के जयप्रकाश यादव बाहर हैं। इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी व बिहार के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। विदित हो कि शनिवार की सुबह गोपालपुर थाने के राजापुर बाजार में गोली मारकर विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडे के करीबी रहे गोपालपुर गांव के देवेंद्र पांडेय व बीडीसी सदस्य रूबी देवी के पति घनश्याम पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में एक मछली व्यवासायी को भी गोली लग गई थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। मृतक देवेंद्र पांडेय के पुत्र रूपेश पांडेयके बयान पर गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Kuchaikote


Comments

3 responses to “कुचायकोट: दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए यूपी तक रेड”

Leave a Reply to गोपालगंज में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अवैध वसूली से भड़के छात्र, किया प्रदर्शन – Gopalganj Samachar – गोपाल Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *