कुचायकोट थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद पांडेय तथा बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय हत्याकांड में मीरगंज थाना के सेमराव गांव निवासी कुख्यात गुड्डू राय सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
शनिवार की सुबह राजापुर गांव में अपराधियों ने सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेंद्र पांडेय तथा इसी गांव के निवासी बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में अपराधियों की गोली के शिकार बने ठेकेदार देवेंद्र पांडेय के पुत्र रुपेश पांडेय के आवेदन पर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी कुख्यात गुड्डू राय, उसके भाई पप्पू राय, हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नरहवा गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राय के पुत्र राजू राय सहित छह लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तारा नरहवा गांव निवासी राजू राय सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दोहरे हत्याकांड में आरोपित कुख्यात गुड्डू राय हत्या, अपहरण सहित आधा दर्जन मामले में आरोपित रह चुका है। वहीं इस हत्याकांड में नामजद रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव के घर पर कुछ महीने पहले अपराधियों ने फायरिग कर उनके पिता, माता तथा भाई की हत्या कर दी थी। गोलीबारी में राजद नेता जेपी यादव भी घायल हो गए थे। इस तीहरे हत्याकांड में राजद नेता जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय, उनके भाई कुख्यात सतीश पांडेय, भतीजा जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुख्यात सतीश पांडेय तथा उनके पुत्र जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को राजापुर में हुए दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी अभियान चला रही है।
Leave a Reply