एटीएम कक्ष में मदद के बहाने बुजुर्गों व महिलाओं का कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का महराजगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार तीन आरोपितों में से एक बिहार का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के 51 एटीएम कार्ड, 50 सिमकार्ड, 20 आधार व दो वोटर कार्ड, ठगी के 35 हजार नकद सहित एटीएम हैकिग मशीन भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी और आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया है।
बुधवार को प्रेसवार्ता कर मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि साइबर सेल के प्रभारी मनोज कुमार पंत व श्यामदेउरवा पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित डुमरिया थाना मोहम्मदपुर जनपद गोपालगंज बिहार निवासी बिरजूदास, घुघली थाना क्षेत्र के चुवनी निवासी मनोज पांडेय व कोतवाली थाना क्षेत्र के चिउरहा वार्ड नंबर 13 निवासी पुल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद से जिले के 18 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। इनके गैंग का मुख्य सरगना गोपालगंज बिहार निवासी राकेश उर्फ बुटी गोपालगंज से ही इस गैंग का संचालन करता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगी हुई है। ऐसे करते थे ठगी
साइबर सेल के प्रभारी मनोज पंत ने बताया कि आरोपित लोगों के फर्जी आधार और अंगूठे की पहचान लेकर पहले विभिन्न कंपनियों का सिमकार्ड जारी कराते हैं। सिमकार्ड जारी होने के बाद उससे विभिन्न बैंकों में आसानी से बैंक खाते खुल जाते हैं। बैंक खाते खुलने के बाद उन्हें आसानी से एटीएम कार्ड भी मिल जाता है। इसके बाद उस एटीएम कार्ड को लेकर यह आरोपित ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में लोगों की मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर ठगी को अंजाम देते हैं। गोपालगंज से गोरखपुर, बस्ती तक लोगों को लूटा
आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद बिहार के गोपालगंज से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपद महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, बाराबंकी आदि जिलों में हुई घटनाओं के साक्ष्य मिले हैं। इन तीनों आरोपितों ने 18 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया था। तीन नवंबर को पुल्लू यादव ने सिदुरिया के बेचू का एटीएम बदलकर 60 हजार रुपये की ठगी किया था। इसी क्रम में 29 सितंबर को फरेंदा से 50 हजार व 26 अक्टूबर को भिटौली से 27 हजार रुपये की ठगी की थी। पर्दाफाश करने वाली टीम में यह रहे शामिल
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तारी की टीम में श्यामदेउरवा के थानेदार आनंद गुप्ता, साइबर सेल के प्रभारी मनोज कुमार पंत, उपनिरीक्षक शरद भारती, मुख्य आरक्षी प्रफुल्ल यादव, आरक्षी विश्वजीत पांडेय, आलोक पांडेय, अनूप यादव, रवि कुमार, गुंजन यादव, वंदना तिवारी, सुनीता सिंह मौजूद रहीं।
https://gopalganj.org/city-news/446/
Leave a Reply