उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा पुल के समीप एक वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। वे इटवा धाम मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक वाहन ने रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने में देरी होने से स्वजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने स्वजनों को समझा कर शांत करा दिया।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी 60 वर्षीय बबन यादव सोमवार को इटवा पुल के समीप स्थित मंदिर में पूजा करने गए थे। पूजा पाठ करने के बाद देर शाम वे पैदल अपने घर लौट रहे थे। इटवा पुल पर तेज गति से जा रहे एक वाहन ने वृद्ध को रौंद दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बबन यादव की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन दोपहर 12 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया। इससे आक्रोशित स्वजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने स्वजनों को समझा कर शांत करा दिया। वृद्ध की मौत से हरखौली गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
https://gopalganj.org/uchkagaon/13874/
Leave a Reply to गोपालगंज के उचकागांव में 2 को आजीवन कारावास, अब कभी नहीं खेलेंगे ताश – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply