Bihar Local News Provider

थावे: सात महीने बाद आधार कार्ड बनाने का काम शुरू

अब आधार कार्ड को लेकर लोग निराश नहीं होंगे। पहले कोरोना, फिर विधानसभा चुनाव आ जाने के कारण आधार कार्ड बनाने का काम बंद हो गया था। अब कोरोना का असर कम होने तथा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सात महीने बाद गुरुवार को थावे प्रखंड कार्यालय में खुले आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। पहले दिन आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही।

थावे प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों का आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर खोला गया है। मार्च महीने में कोरोना महामारी फैलने को लेकर लॉकडाउन लगने के बाद आधार कार्ड सेंटर को प्रशासन ने बंद करा दिया। बाद में अनलॉक में शर्ताें के साथ छूट मिलने पर धीरे धीरे कर दुकानें तथा संस्थानें खुल गईं। लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के कारण आधार कार्ड सेंटर नहीं खुल सका। सात महीने तक आधार कार्ड बनाने का काम बंद रहा। अब कोरोना का असर कम होने तथा विधानसभा चुनाव बीतने के बाद प्रशासन के आदेश पर गुरुवार को थावे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर गुरुवार को खुल गया। इसी के साथ आधार कार्ड बनाने का काम भी शुरू हो गया। आधार कार्ड सेंटर में तैनात ऑपरेटर अमन कुमार ने बताया कि पहले दिन 30 लोगो को आधार कार्ड बनाया गया। अब प्रतिदिन यहां आधार कार्ड बनाने का काम होगा। आधार कार्ड पंजीकरण के साथ ही आधार कार्ड में गलती का भी सुधार करने का काम भी किया जाएगा।