स्थानीय बाजार में सोमवार को कोल्ड ड्रिंक्स पीकर खून की उल्टी करनेवाले दोनों युवकों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार यह जांच का विषय है कि आखिर कोल्ड ड्रिंक्स पीने के कारण रमेश महतो व शैलेन्द्र महतो को उल्टी के साथ खून का निकलना कैसे शुरू हो गया।
वैसे डॉक्टरों की माने तो कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायर होने या अधिक धूप लगाने से लंग्स में इंफेक्शन पहुंच सकता है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या कारण है। उल्लेखनीय है कि सिधवलिया बाजार में बरौली थाने पचरुखिया के शैलेंद्र महतो और गोरियाकोठी लाधी बाजार के रमेश महतो कोल्ड ड्रिंक्स पीकर खून की उल्टी करने लगे। जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दोनो को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। वहां इलाजरत दोनों युवकों की सेहत में सुधार हो रहा है। इधर,स्थानीय पुलिस कोल्ड ड्रिंक्स विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि इसमें कोई करवाई अभी तक नहीं की गई है। सैंपल के लिए लिया गया कोल्ड ड्रिंक्स अभी जांच के लिए नहीं गया है। उसे थाने पर ही रखा गया है।
https://gopalganj.org/city-news/15237/
Leave a Reply